दो अवैध पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार
बड़गांव थाना पुलिस और डीएसटी की टीम की संयुक्त कार्यवाही
उदयपुर,13.10.23 - शहर के बड़गांव थाना पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव-2023 को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर भुवण भूवण यादव द्वारा अवैध हथियार एवं आदतन अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एडिशनल एसपी सिटी (Additional Sp) शैलेन्द्र दादरवाल व डिप्टी एसपी (DYSp) चांदमल के सुपरविजन में थानाधिकारी पुरण सिंह राजपुरोहित की टीम ने व जिला स्पेशल टीम DST ने सयुक्त कार्यवाही करते हुये बडगांव सर्कल में बाण्डीनाल नहर कट के पास से एक व्यक्ति रोहिताश्व उर्फ रोहित श्रीमाली निवासी उनवास, चारभूजा चौक, ब्रह्मपुरी, खमनौर जिला राजसमन्द हाल गायत्री नगर, बडगांव जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उस के कब्जे से हथियार जप्त किया और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने उसके कब्जे से दो अवैध (Illegal pistols ) पिस्टल मैगजीन साथ जब्त किया गया। मामले का अग्रिम अनुसंधान सुबोध जांगीड थानाधिकारी (SHO) , धानमण्डी द्वारा किया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी रोहिताश एक आदतन अपराधी (Hebitual Offender) है जिसके खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज है।