चाय की दुकान पर युवक पर हमला

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

 
man attacked at tea shop

उदयपुर 21 फ़रवरी 2025। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के मल्ला तलाई चौराहे पर स्थित मंगल चाय की दुकान पर बीते कल की शाम को एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में फैजान नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी समीर सुगला ने अचानक फैजान पर हमला कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।  

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हमलावर समीर सुगला फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।