बर्थडे पार्टी में कहासुनी पर हथियार से हमला कर घायल किया
हिरणमगरी थाना में मामला दर्ज
उदयपुर 9 नवंबर 2024। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने बर्थर्ड पार्टी में हुए विवाद पर कुछ लोगों के खिलाफ धारदार हथियार से हमला कर घायल करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गोपाल पुत्र नाथू सिंह रावत निवासी सुखाडिया नगर सेक्टर 3 ने मामला दर्ज करवाया कि 7 नवम्बर को वह और उसका दोस्त उमेश गायरी अपने दोस्त प्रताप की बर्डथे पार्टी से लौटकर सेक्टर. 3 राडाजी चौराया पर खडे थे । करीब 12.30 बजे नरेन्द्र गमेती, केसर रावत और कालू रावत उसके पीछे आए जो पार्टी मे किसी बात को लेकर उसके दोस्त उमेश गायरी के साथ मारपीट करने लगे ।
उमेश गायरी भागने लगा तो नरेन्द्र गमेती तलवार लेकर उमेश को मारने दौड़ा तो वह बीच बचाव करने गया तो उसके दोनो हाथ पर नरेन्द्र ने तलवार मार दी, जिससे उसके दोनो हाथ की हथेली पर चोंटे आई। जिस पर हिरणमगरी थाना मे आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जा करवाया गया। c