उदयसागर झील के पास युवक की संदिग्ध हालात में लाश मिली
हत्या की आशंका
उदयपुर 19 अप्रैल 2025। शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर उदयसागर झील के पास शनिवार सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक का शव झील के किनारे स्थित पार्क के पास पड़ा मिला। सूचना मिलते ही प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मृतक की पहचान शंकर डांगी (34) पुत्र लोगर डांगी, निवासी छोटा गुड़ा, कुराबड़ थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे एक कॉल आने के बाद शंकर अपनी बाइक लेकर घर से निकला था, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा।
परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे और शनिवार सुबह 6 बजे के आसपास उदयसागर झील के पास उसकी बाइक खड़ी मिली। जब परिजन आसपास तलाश करने लगे, तो झील के किनारे पार्क के पास शंकर का शव पड़ा मिला।
प्रत्यक्षदर्शियों और घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव पर चोट के निशान और आसपास फैली स्थिति भी संदेह पैदा कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सिटी उमेश ओझा, प्रतापनगर थाना पुलिस और जाब्ता मौके पर पहुंचे। वार्ड पंच घनश्याम सालवी ने बताया कि मृतक शंकर की एक छोटी बेटी भी है। हत्या की आशंका के चलते परिजनों ने शव नहीं उठाने की जिद की। बाद में पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाइश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या या आत्महत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। साथ ही मोबाइल कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।