शर्मनाक-उदयपुर इंदौर एक्सप्रेस में युवती के सामने युवक ने की अश्लील हरकत
क्या महिलाओ का अकेले सफर करना कोई अपराध है ?
पीड़िता ने वीडियो बनाकर रेलमंत्री को भी भेजा लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं
उदयपुर 3 मार्च 2021। उदयपुर सिटी स्टेशन पर 26 फरवरी 2021 को एक अत्यंत शर्मनाक घटना घटी। जहाँ एक विकृत मानसिकता के शिकार एक युवक ने ट्रेन में बैठी युवती के सामने नग्न होकर अश्लील हरकत की। युवती ने आरोपी की गंदी हरकत का वीडियो बनाकर इसकी शिकायत रेलमंत्री पीयूष गोयल से भी की। 26 फरवरी की रात का मामला है फिर भी अभी तक युवक पकड़ में नहीं आया है।
क्या हुआ था 26 फरवरी की रात को
दरअसल उदयपुर में नौकरी पेशा बड़ौदा निवासी युवती 26 फरवरी की रात को मध्यप्रदेश के नीमच जा रही थी। इसके लिए उसने इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन की स्लीपर बोगी का टिकट लिया। निर्धारित समय पर आरक्षित कोच में जैसे ही युवती पहुंची, यह युवक उस बोगी में आया और युवती के सामने अश्लील करते हुए नग्न हो गया। एक बार तो युवती घबरा गई लेकिन फिर भी इस दौरान हिम्मत दिखाते हुए उस युवक का वीडियो बना लिया। लेकिन जैसे ही युवक को पता लगा की उसका वीडियो बनाया जा रहा है, वह तुरंत वहां से से भाग खड़ा हुआ। घटना के दौरान ट्रैन स्टेशन पर ही थी।
रेल मंत्री को ट्वीट किया वीडियो
युवती ने युवक के अश्लील हरकत का वीडियो बनाने के बाद अपनी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से रेल मंत्री पियूष गोयल से की। शिकायत के बाद रेलवे पुलिस के जवानों ने पीड़िता से मावली स्टेशन पर बातचीत की। पुलिस के जवानो ने युवक की ट्रेन की बोगी में भी तलाश शुरू की। तब पता चला कि युवक द्वारा ट्रेन में बैठी कुछ और महिलाओं के साथ भी इसी तरह की गंदी हरकत की गई थी। अब रेलवे सीसीटीवी फुटेज और युवती के बनाये गए वीडियो के आधार पर युवक की तलाश कर रहा है।
Image Source-Udaipur ATN News Channel