ट्रेन के आगे लेट कर युवक ने दी जान
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा
उदयपुर 27 मई 2023 । शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र रेलवे ट्रैक पर रामनाथ पिता लालू नाथ जोगी निवासी झाडोल ने शुक्रवार शाम को ट्रेन के आगे कूद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी मिलने के बाद हिरणमगरी थाना पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और मृतक युवक के शव को मौके से उठा एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। शनिवार को मृतक के परिजनों की ओर से लिखित रिपोर्ट देने पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
मृतक युवक रामनाथ की बहन शारदा ने आरोप लगाया कि भाभी द्वारा उनके भाई की छवि खराब करने को लेकर मोबाइल के व्हाट्सएप स्टेटस पर शराबी पति और घर पर राशन नहीं देता ऐसा लिखा गया जिससे उसने परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । साथ ही मरने से पहले युवक ने अपने परिवार के सदस्यों से रेलवे ट्रैक पर पहुंच वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की। परिवार के सदस्यों ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन युवक ने किसी की बात नहीं मानी और ट्रेन के सामने लेट अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।