हिरणमगरी में निजी अस्पताल की तीसरी मंज़िल से गिरकर व्यक्ति की मौत
राजसमंद निवासी दिनेश सिंह झाला की कनक हॉस्पिटल की तीसरी मंज़िल से गिरकर मौत
आज सुबह करीब 9 बजे टहल रहा था की अचानक चक्कर आने से तीसरी मंज़िल से नीचे गिर गया
उदयपुर 12 जुलाई 2021। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में स्थित कनक हॉस्पिटल की तीसरी मंज़िल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान मांडव का गुडा देलवाड़ा जिला राजसमंद निवासी 50 वर्षीय दिनेश सिंह झाला के रूप में की गई।
हिरणमगरी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश सिंह झाला काफी दिनों से बीमार चल रहा था और गत 9 जुलाई को इलाज के लिए कनक अस्पताल में भर्ती हुआ था। आज सुबह करीब 9 बजे टहल रहा था की अचानक चक्कर आने से तीसरी मंज़िल से नीचे गिर गया। मृतक को एमबी अस्पताल की इमर्जेन्सी में लाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। वहीँ शव का पसटमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने इस मामले को दुर्घटना बताया हालाँकि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का बताया जा रहा था, लेकिन हिरणमगरी थाना पुलिस ने इससे इंकार करते हुए मामले को दुर्घटना बताया है।