×

दूध तलाई में डूबने से व्यक्ति की मौत 

फिलहाल इसे एक हादसा ही माना जा रहा है

 

उदयपुर 9 नवंबर 2023। शहर के दूध तलाई में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जवाहर नगर निवासी वेद प्रकाश कोटिया सिंधी के रूप में हुई है जो कि शहर में लवली कार डेकोर के नाम से अपनी दूकान चलाते थे।

दरअसल आज गुरुवार दोपहर 2:00 बजे पुलिस थाना घंटाघर से सूचना मिली कि दूध तलाई में नहाते वक्त एक अज्ञात व्यक्ति डूब गया है इसकी सूचना पर  सिविल डिफेन्स विभाग की टीम मौके पर पहुंची। 

करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत कर शव को ढूंढ निकाला इस सर्च ऑपरेशन में और मृतक के शव को बाहर निकालने में मुकेश सेन गोताखोर विपुल चौधरी धर्म सिंह गुर्जर भवानी शंकर वाल्मीकि महिपाल सिंह बलवीर यादव कपिल सालवी गोविंद सिंह गोपाल गुर्जर प्रकाश राठौड़ जगदीश डांगी प्रद्युमन सिंह एवं बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया मौजूद रहे पूरे घटनाक्रम में मुकेश सेन की अहम भूमिका रही।

फिलहाल इसे एक हादसा ही माना जा रहा है, पुलिस ने घटना को तफ्तीश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।