पुलिस से बचने के लिए चौथी मंज़िल से गिरे युवक की मौत
उदयपुर 11 जनवरी 2025 । शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के उमरड़ा इलाके में एक 35 वर्षीय युवक की चार मंजिला इमारत से गिरने के बाद घायल होने से शनिवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई।
घटना 9 जनवरी 2025 गुरुवार को हुई जब आसपुर डूंगरपुर के रहने वाला 35 वर्षीय रमेश डांगी उदयपुर के उमरड़ा में एक 4 मंजिला इमारत से नीचे गिर गया, घायल अवस्था में उसे एमबी हॉस्पिटल लेकर गए जहां गुरुवार रात से वह इलाजरत था और शनिवार सुबह दौराने इलाज उसकी मौत हो गई।
रमेश के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रमेश और उसके साथियों के खिलाफ आसपुर थाने में कोई साइबर क्राइम का मामला दर्ज था जिसको लेकर पुलिस उसकी तलाश करते हुए उदयपुर पहुंची थीं, दो साथियों को हिरासत में लेने के बाद जब पुलिस ने रमेश को पकड़ने का प्रयास किया वहां से भागने के प्रयास में रमेश उस 4 मंजिला ईमारत की चौथी मंजिल से नीचे गिर गया और घायल हो गया।
घटना के बाद अब मृतक रमेश के परिजनों और समाज के लोगों में खासा रोष है। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए इससे एक मर्डर बताया, साथ ही उन्होंने इस घटना शामिल 8 पुलिस कर्मियों को निलंबित करने उनके खिलाफ कार्यवाही करने मृतक के घर आश्रितों को सरकारी नौकरी दिलाने और उनके लिए उचित मोआवजा देने की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष पटेल दांगी पाटीदार समाज पी.अस पटेल ने बताया की दरअसल मृतक और उसके 2 साथी खाटूश्याम दर्शन के लिए गए थे रात को देर होने से वह उदयपुर में रुक गए, रात करीब 12 बजे 8 पुलिस कर्मी वहां आए और उनका दरवाजा खुलवाया और दरवाजा खोलने पर उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने कहा की रमेश के साथ मारपीट की गई है और मारपीट से ही उसकी मौत हुई है। पटेल ने आरोप लगाया की मृतक के साथ मारपीट की गई उसके हाथों पर गंभीर चोट आई और फिर शंका है की उसको ऊपर से निचे फेंक दिया गया। और फिर हॉस्पिटल लाकर भर्ती करवा दिया गया।
पटेल ने कहा की अगर किसी व्यक्ति पर कोई आरोप है तो पुलिस को पहले उसके घर वालों को सुचना देनी चाहिए थी , वो तो पुलिस ने नहीं किया और इस तरह की कार्यवाही की जिस से ऐसी घटना हुई।
साथ ही मेडिकल बोर्ड से मृतक के शव का पोस्टमॉर्टरम करने घटना को उचित जांच कर कार्यवाही करने की मांग की। फिलहाल मृतक के परिजन मोर्चरी के बाहर जमा हो कर अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठे है। जानकारी के अनुसार मृतक शादीशुदा था उसके दो बच्चे है और गुजरात में चाय की दूकान चलाता था।