सूरजपोल स्थित एक होटल में युवक ने समाप्त अपनी जीवन लीला
मृतक किसी प्राइवेट इंस्टिट्यूट में नर्सिंग कर्मचारी का काम करता था
उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में मौजूद होटल देव दर्शन में एक 29 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। मृतक की पहचान विक्रांत खटीक निवासी सागवाड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विक्रांत पुणे में किसी प्राइवेट इंस्टिट्यूट में नर्सिंग कर्मचारी का काम करता था। वह शनिवार को उदयपुर आया था और उसने सूरजपोल थाना क्षेत्र में मौजूद होटल देव दर्शन में रूम लिया लेकिन रविवार को जब सुबह देर तक उसने कमरा नहीं खोला तो होटल कर्मचारियों द्वारा उसके कमरे में रोशनदान से देखा गया तो वह कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला।
घटना के तुरंत बाद होटल मैनेजमेंट में सूरजपोल थाना पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और सूरजपोल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक विक्रांत के शव को होटल रूम से निकालकर मुर्दाघर में रखवाया और उसका पोस्टमार्टम करवा उसके घर वालों को सुपुर्द कर दिया।
हालांकि अभी तक मृतक द्वारा इस कदम को उठाने के पीछे के स्पष्ट कारणों के बारे में पता नहीं लग पाया है ना ही मृतक के पास कोई सुसाइड नोट मिला है।पुलिस द्वारा इस मामले की तफ्तीश की जा रही है।