×

बीमारी से परेशान युवक ने समाप्त की अपनी जीवन लीला 

सुंदरवास निवासी 40 वर्षीय बीमारी से था परेशान

 

उदयपुर 2 नवंबर 2022 । शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के धरती धन की गली आदर्श नगर सुंदरवास 40 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

मिली जानकारी के अनुसार पप्पू लाल पिता भाग लाल भाट 40 वर्ष निवासी वल्लभनगर हाल निवासी सुंदरवास ने टीबी की बीमारी और शराब की लत के चलते यह कदम उठाया।  मृतक युवक को शराब की लत थी और वह टीबी की बीमारी से परेशान था।