पत्नी वियोग चलते युवक ने अपनी इहलीला समाप्त की
सूरजपोल थाना क्षेत्र के टेकरी की घटना
Oct 16, 2023, 11:34 IST
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में आने वाले टेकरी पर एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटक अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया। घटनाक्रम बीते कल का है।
आपको बता दे 14 माह पूर्व सरकारी नौकरी के तहत आमेट पटवार शाखा में पटवारी के पद पर तैनात हुआ दिनेश नागदा पुत्र जगदीश चंद्र नागदा जो की सरकारी नौकरी लगने से पहले शहर भर में अखबार घर-घर डालकर अपनी जीविकोपार्जन कर रहा था।
साथ ही मिली जानकारी के अनुसार मृतक का अपना एक बीवी दो बच्चे सहित चार जनों का खुशहाल परिहार होना भी सामने आ रहा है। पुलिस से मिली जानकारी से सामने आया की बीते कुछ दिन पूर्व पति और पत्नी के किसी बात को लेकर पारिवारिक कलह हुई जिसके चलते मृतक के ससुराल पक्ष वाले मृतक की पत्नी को अपने साथ भटेवर लेकर चले गए पत्नी वियोग चलते दिनेश ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली।