{"vars":{"id": "74416:2859"}}

युवक पर जानलेवा हमला, तीन नाबालिग आरोपी डिटेन

पूछताछ में तीनों नाबालिगों ने अपराध करना स्वीकार कर लिया
 

उदयपुर 16 मई 2025। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में बीते 13 मई की सुबह एक युवक पर अज्ञात बदमाशों द्वारा किए गए जानलेवा हमले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपियों को डिटेन कर लिया है। उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्कूटी और चाकू भी बरामद कर लिए गए हैं।

क्या है मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 मई को कमलेश गमेती नामक युवक ने प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका बड़ा भाई भीखाराम, जो मठ मादड़ी स्थित हनुमान मंदिर के पास सो रहा था, सुबह करीब 4 बजे लघुशंका के लिए निकला। इसी दौरान स्कूटी पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने उसे रोका और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल भीखाराम को तुरंत महाराणा भूपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा, वृताधिकारी छगन पुरोहित और प्रतापनगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गईं।

टीमों ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ की। जांच के दौरान पुलिस को तीन नाबालिगों के इस अपराध में शामिल होने की पुष्टि हुई, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया।

पूछताछ में तीनों नाबालिगों ने अपराध करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से हमला करने में इस्तेमाल की गई स्कूटी और चाकू भी जब्त कर लिए हैं।

जारी है अनुसंधान

पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस हमले के पीछे कारण क्या था। फिलहाल तीनों नाबालिगों को डिटेन कर बाल न्यायालय के समक्ष पेश किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।