×

Pratapgarh: युवक का शव जंगल में पेड़ पर लटका हुआ मिला 

पुलिस कर रही है मामले की जाँच 

 

प्रतापगढ़,17.04.24 - ज़िले के देवगढ़ थानाक्षेत्र में एक युवक का शव पास के जंगल में पेड़ पर लटका हुआ मिला। दरअसरल घटना बुधवार सुबह उस समय सामने आई जब मृतक के पिता ने ही अपने बेटे का शव पेड़ पर लटका हुआ देखा। घटना के बाद मृतक के परिजनों में घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस के पहुंचने पर मृतक के शव को पेड़ से नीचे उतार कर स्थानीय सरकारी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया और पोस्टमॉर्टेम करवा कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। 

दरअसल  मृतक 21 वर्षीय अनिल के पिता बद्री लाल ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया की उसका बेटा अनिल मंगलवार को अपने भाई-बहन के साथ पड़ोस के गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहाँ शादी सामारोह में हिस्सा लेने के लिए गया था। रात को वह लौट आया, लेकिन किसी लड़की का फ़ोन आने पर वह घर से बाहर गया और लौट कर नहीं आया। 

बुधवार को सुबह जब बद्री लाल काम से घर बहार निकला और जंगलों की तरफ से गुजरा तो उसने किसी युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ देखा, जैसे ही वह पास पहुंचा तो देखा की वह तो उसी के बेटे अनिल का शव है। 

पुलिस ने भी इस मामले की जाँच शुरू कर दी है,  प्रथम दृष्टया पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है।