×

रानीरोड पर चनाजोर बेचने वाले व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत

परिवार के लोगों ने थाने में उसके साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया

 

उदयपुर 12 जुलाई 2024।  एक 50 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत होने के बाद उसके परिवार के लोगों ने थाने में उसके साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया।

मृतक अजय पाल निवासी यूपी हाल अलीपुरा उदयपुर रानीरोड़ इलाके में चनाज़ोर बेचने का काम करता था, बीती रात वह अपने घर साइकिल पर पहुंचा और घर के बाहर ही चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया। मृतक के घर वालों ने देखा तो उसके सर पर गंभीर चोट लगी हुई थी जिसके चलते उसे तुरंत एमबी अस्पताल इलाज के लिए लाया गया यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के बेटे ने बताया की अजय पाल ने उसकी मां को फोन कर बताया था कि वह अपना काम खत्म कर घर लौट रहा था तभी रास्ते में उसे चार लोगों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। फोन पर मृतक अजय पाल से मिली जानकारी के बाद उसकी पत्नी ने उसके बेटे को उसके पिता के पास जाकर पता करने के लिए कहा जिस पर जैसे ही वह घर से बाहर निकाल उसने देखा कि उसके पिता साइकिल पर घर पहुंचे और जमीन पर गिर गए।

मृतक के बेटे ने बताया कि दरअसल उसके पिता का 1 साल पहले उसी के गांव के रहने वाले कुछ लोगों से पुरानी किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, उसी के चलते उन्होंने पहले भी मृतक अजय पाल के साथ मारपीट भी की। और यही कारण रहा कि गुरुवार को आरोपी जिनकी पहचान रामवीर, कुलदीप, संदीप और उसके अन्य साथियों ने मिलकर मृतक अजय पाल के साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक के साथी दिलीप ने बताया कि यह सभी लोग शहर में चनाजोर बेचने का काम करते हैं जिसमें से ज्यादातर लोग फतेहसागर झील के किनारे पर चनाजोर बेचते हैं, आरोपी भी चनाजोर बेचने का ही काम करते हैं और इन्हीं के गांव यूपी के रहने वाले हैं।

दिलीप ने बताया कि 1 साल पूर्व उनकी किसी छोटी-मोटी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी जिसके बाद आरोपी पक्ष ने दिलीप और उसके अन्य साथियों के साथ मारपीट की थी, दिलीप का आरोप है कि इस मामले में पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इसी के चलते अब मृतक के परिवार के लोगों और साथियों ने भूपालपुरा थाने में आरोपियों के खिलाफ नामज़द रिपोर्ट देकर हत्या का मामला दर्ज कराया है और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की हैं।