×

नेमीनाथ काम्प्लेक्स में रेलिंग से लटककर दी जान

पिछले कुछ समय से काम में गिरावट आने की वजह से वह मानसिक तनाव में था

 

उदयपुर के न्यू भूपालपुरा इलाके में मौजूद नेमीनाथ काम्प्लेक्स में रहने वाले 35 वर्षीय युवक ने अपार्टमेंट की छठी मंजिल की रेलिंग से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सचिन जैन के रूप में हुई है, घटना सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे सामने आई जब अपार्टमेंट में सफाई का काम करने वाला व्यक्ति वहां पहुंचा और उसने सचिन को रेलिंग से लटका हुआ देखा, उसने तुरंत सचिन के घर पर सूचना दी जिस पर मृतक के घर वालों ने उसके शव को नीचे उतारा और एमबी हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बता सतेंद्र इमिटेशन ज्वेलरी का काम किया करता था लेकिन पिछले कुछ समय से काम में गिरावट आने की वजह से वह मानसिक तनाव में था, सचिन की बीवी 4 दिन पहले ही अपने एक बच्चे के साथ पीहर गई थी, रविवार रात को खाना खाने के बाद वह अपने पिता से बात करके अपने कमरे में चला गया था, सोमवार सुबह अपने ही लोग की रेलिंग से लटका हुआ मिला।  

पुलिस का कहना है कि फिलहाल इसे मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या का मामला ही माना जा रहा है हालांकि इस घटना की जांच अभी जारी है।