हिरण मगरी में होटल की दूसरी मज़िल से कूदा युवक
खाने के बिल के पेमेंट को लेकर हुआ था विवाद
उदयपुर। शहर के हिरन मगरी थाना क्षेत्र के सब्सिडी सेंटर में बनी महाराजा होटल की दूसरी मंजिल से एक युवक के नीचे गिरने की बात सामने आई है। घटना के तुरंत बाद हिरण मगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
घटना मंगलवार दोपहर करीब 5:00 की बढ़ाई जा रही है जब महाराजा होटल में खाना खाने पहुंचे चार युवक खाना खाने के बाद होटल से जा रहे थे तभी उनमें शामिल एक युवक ने दूसरी मंजिल से चलांग लगा दी।
थानाधिकारी हिरण मगरी दर्शन सिंह से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर के रहने वाले चार युवक बिना पैसा दिए होटल में खाना खाने के बाद लौटने लगे जिस पर होटल संचालक ने उन्हें बिल का पेमेंट करने की बात कही। और उन्हें बाहर जाने से रोका जिस पर चार में से एक युवक ने भागने का प्रयास किया और दूसरी मंजिल की एक खिड़की से नीचे कूद गया।
सिंह ने बताया कि हालांकि पूरी घटना के दौरान युवक को गंभीर चोट नहीं आए हैं उसके हाथ पर चोट है जिसे लेकर उसे अस्पताल ले जाया गया है जहां पर उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
सिंह का कहना है कि फिलहाल पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि खाना खाने के बाद बिना बिल का पेमेंट किया चारों युवक जाने लगे जिस पर उनका होटल संचालक से विवाद हो गया और जब होटल संचालक ने उन्हें बाहर जाने से रोका तो उनमें से एक ने होटल की दूसरी मंजिल से खिड़की से छलांग लगा दी।