मवेशी चोरी के आरोप में युवक की हत्या
उदयपुर 14 जनवरी 2025। ज़िले में मवेशी चोरी के आरोप में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 23 सितंबर 2023 को अम्बावी ओगणा निवासी भंवरी बाई ने अपने पति नानालाल की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। भंवरी बाई ने बताया कि उनके पति नानालाल को मुकेश, लालु कसोटिया, अन्ना लहुर और अन्य आरोपियों ने मवेशी चोरी का आरोप लगाकर जंगल में ले जाकर बुरी तरह से पीटा, जिससे नानालाल की मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे और गुजरात में छिपे हुए थे। पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर आरोपी हिरा पुत्र दिता कसोटिया, अन्ना पुत्र दियालाल गमेती, मुकेश कुमार पुत्र लालूराम कसोटिया, लाला पुत्र दियालाल गमेती, और लालू पुत्र दिता कसोटिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर संतोष व्यक्त किया गया है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।