×

बड़ी उंदरी गांव में एक व्यक्ति की हत्या 

ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन

 

उदयपुर 28 अक्टूबर 2024। ज़िले के नाई थाना क्षेत्र की बड़ी उंदरी गांव में एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पन्नालाल पूर्बीया निवासी बड़ी उंदरी थाना नाई के रूप में हुई है। 

पुलिस के अनुसार मृतक पन्नालाल अपने घर के पास में अपनी दुकान चलाते थे शनिवार रात को बदमाश चोरी करने के इरादे से उनके घर में घुसा और उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।  मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

शव रखकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण

पन्नालाल पूर्बीया के शव के साथ नया खेड़ा चौराहे पर ग्रामीणों के साथ कई महिलाएं भी सड़क पर बैठी हुई है। प्रदर्शनकारियो ने पुलिस द्वारा गलत कहानी बनाने का आरोप लगाया है। 

नाई थाना क्षेत्र के उन्दरी फलां गांव के दुकानदार पन्नालाल की निर्मम तरीके से हत्या के मामले में ग्रामीण निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे है । अब तक दुकान में लूट की नियत से हत्या की बात सामने आ रही थी लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पूरी योजना के तहत की हत्या गई है। पुलिस से निष्पक्ष तरीके से पुनः जांच की मांग की गई है ।

मृतक के परिजन राजेश पूर्बिया ने बताया कि मृतक के गले पर गंभीर घाव पाए गए है।  जिससे सुनियोजित तरीके से हत्या करना प्रतीत होता है। इसके अतिरिक्त घटना के समय मृतक की पत्नी शहर में आयी हुई थी और मृतक घर में अकेला था।  यह बात शायद हत्यारे जानते थे।  फ़िलहाल पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को हत्या मानकर निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर मृतक के परिजनों ने धरना सम्पत कर दिया है।