{"vars":{"id": "74416:2859"}}

युवक ने पत्नी बेटियों पर चाकू से हमला कर ट्रेन के सामने कूदकर दी जान 

पत्नी और बेटियों पर चाकू से हमला कर उठाया आत्मघाती कदम 
 
 

उदयपुर 15 जून 2025। शहर के मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नारायण माली नामक युवक ने पहले अपनी पत्नी और दो बेटियों पर चाकू से हमला किया, इसके बाद खुद ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।

जानकारी के अनुसार, नारायण माली ने आत्महत्या से पहले अपने घर में पत्नी मीना और दो बेटियों पर चाकू से हमला किया। इसके बाद वह मादड़ी इलाके में रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और वहां से गुजर रही उदयपुर से जयपुर जाने वाली ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में नारायण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दोनों बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें घटना के पीछे के कारणों का ज़िक्र किया गया है। हालांकि, पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और पूरे मामले की जांच जारी है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। घायल परिवार के सदस्यों का इलाज उदयपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।