युवक की हत्या कर शव पुलिया के नीचे फेंकने का मामला दर्ज
ओगणा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की
उदयपुर 29 जनवरी 2025। आपसी रंजिश के कारण एक युवक की हत्या कर उसके शव को पुलिया के नीचे फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार नानसिंह पुत्र कुरसिंह निवासी जुडली ओगणा ने रिपोर्ट दी कि 27 जनवरी को सुबह उनके भाई प्रतापसिंह का शव जुडली गांव में सड़क के पास बनी पुलिया के नीचे मिला था। नानसिंह ने इस घटना की रिपोर्ट ओगणा पुलिस को जांच के लिए दी थी।
रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि घटना की रात को गांव के मोतीसिंह पुत्र रोडसिंह ने महादेवजी के मंदिर के पास प्रतापसिंह को गांव के रूपसिंह पुत्र भीमसिंह, रोशनसिंह पुत्र पूनसिंह और मंगलसिंह के साथ शराब पीते हुए देखा था। इस दौरान इन तीनों के साथ प्रतापसिंह का झगड़ा हुआ था। मोतीसिंह वहां से चला गया था। इसके बाद रूपसिंह, रोशनसिंह और मंगलसिंह ने पुरानी रंजिश के कारण प्रतापसिंह के सिर पर लकड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
मंगलसिंह ने खून को धोने की कोशिश की और सबूत मिटाने का प्रयास किया। घटना के बाद रूपसिंह और रोशनसिंह ने मंगलसिंह के साथ मिलकर प्रतापसिंह के शव को उसके स्थान से उठाकर करीब 200 मीटर दूर सड़क के पास पुलिया के नीचे पत्थरों पर फेंक दिया। पुलिया के ऊपर खून के निशान भी पाए गए।
नानसिंह ने बताया कि रूपसिंह के साथ उनकी पुरानी रंजिश चल रही थी और इस रंजिश के कारण ही यह हत्या की गई। रिपोर्ट के आधार पर ओगणा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।