उधार नहीं चूका पाए तो कर दी युवक की हत्या
मृतक ने आरोपियों को दे रखे थे 5- 5 लाख रूपए उधार
170 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई
उदयपुर , 21 अप्रैल 2025। रविवार सुबह शहर के उदयसागर के पास मिली युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रतापनगर क्षेत्र में 19 अप्रैल 2025 को सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की खून से सनी लाश उदयसागर पाल पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। लाश की हालत और घटनास्थल को देखते हुए यह स्पष्ट हुआ कि यह एक हत्या का मामला है। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी नगर पूर्व महिपाल सिंह भी पहुंचे।
शव की पहचान शंकरलाल डांगी निवासी भल्लो का छोटा गुड़ा, थाना कुराबड़ के रूप में हुई। लाश को पोस्टमार्टम के लिए एमबी हॉस्पिटल, उदयपुर के मुर्दाघर में रखवाया गया।घटनास्थल से लोहे की हथौड़ी, बीयर की खाली कैन, लाल मिर्च पाउडर जैसे अहम सबूत बरामद किए गए।
पुलिस ने अंदेशा जताया कि ये सामान आसपास की हार्डवेयर व किराना दुकानों से खरीदे गए हो सकते हैं। इस कड़ी में करीब 50 हार्डवेयर दुकानों और 100 से अधिक किराना स्टोर्स से जानकारी जुटाई गई। साथ ही घटनास्थल व मृतक के गांव के आसपास 170 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।
साइबर सेल की मदद से मृतक के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स खंगाली गईं, जिसमें मांगीलाल उर्फ जगदीश डांगी और मदनलाल डांगी संदिग्ध पाए गए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया।
आरोपियों ने बताया कि मृतक उनसे 5-5 लाख रुपये उधार मांगता था और हर महीने ब्याज की मांग करता था। तय समय पर ब्याज नहीं देने पर गाली-गलौच और धमकी देता था। इसी वजह से दोनों ने हत्या की योजना बनाई। 18 अप्रैल को दोनों ने मदनलाल की अपाचे बाइक से कैलाशपुरी दर्शन के बहाने उदयपुर पहुंचकर हत्या की साजिश को अंजाम दिया।
उन्होंने एक हार्डवेयर की दुकान से हथौड़ी और वायर, किराना स्टोर से मिर्च पाउडर, सिगरेट और ब्लेड खरीदे। बीयर की कैन होटल के पास से खरीदी। इसके बाद शंकरलाल को उदयसागर पाल पर पार्टी के बहाने बुलाया गया। वहां मदनलाल ने वायर से उसका गला दबाया और मांगीलाल ने हथौड़ी से सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। ब्लेड से शरीर पर कई वार कर उस पर मिर्च पाउडर भी डाला गया।
पुलिस ने महज 48 घंटे में इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से आगे की विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी है।