सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती, फिर किया रेप
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा युवक, झल्लारा थाना क्षेत्र का मामला
उदयपुर 15 अप्रैल 2024 । ज़िले के झल्लारा थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा युवती के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार अजमेर के किशनगढ़ निवासी आरोपी अजय मंडोतिया और एक युवती की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद वे आपस में मिलने लगे। फिर एक दिन युवक पीड़िता पर जबरन दबाव बनाकर एक होटल में ले गया। जहां उसके साथ रेप किया।
इसी दौरान युवक ने अपने मोबाइल से युवती के अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। जिसके बाद वह युवती को ब्लैकमेल कर पैसे की डिमांड करता। पीड़िता ने झल्लारा थाने में मामला दर्ज कराया है जिसमें बताया है कि उसके द्वारा मना करने के बावजूद युवक ने उसका वीडियो बनाया। फिर कुछ दिन बाद कहने लगा कि मेरी तबीयत खराब है और घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं है इसलिए पैसे भेज दो। इसके बाद युवती ने उसे अलग-अलग समय में करीब 20 हजार रुपए ऑनलाइन भेजे। इसके बाद वह युवती से बार-बार मिलने का दबाव बनाता और नहीं मिलने पर उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता।
इस पर युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी युवक ने पीड़िता के कुछ रिश्तेदारों को उसका अश्लील वीडियो भेजकर वायरल कर दिया। इसके बाद युवती परेशान हो गई और उसने थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इधर, पुलिस मामला दर्ज होने के बाद आरोपी युवक की तलाश में जुटी है।