×

गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या

मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है

 

उदयपुर 6 मई 2024 । गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वहीँ मामले में  2 बाल अपचारी को भी डिटेन किया है। उदयपुर के हिरणमगरी थानाधिकारी दर्शन सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी मिलन भगोरा पुत्र कांतिलाल निवासी कनबई पहाड़ा, जयदीप डामोर उफ घेवा पुत्र रमेश चन्द्र निवासी कपुरिया फला खेरवाड़ा को गिरफ्तार किया है।

झगड़ा होने पर की मारपीट

थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी ललित मीणा पुत्र मुकेश मीणा निवासी खेरवाड़ा ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि 4 मई 2024 की शाम वह अपने दोस्त अजय मीणा की गर्लफ्रेंड को मैसेज करने की बात को लेकर 4 युवकों से मिलने गया था। वह अपने साथ चार दोस्तों को भी लेकर गया था। बातचीत के दौरान झगड़ा बढ़ने पर मिलन भगोरा, जयदीप डामोर सहित 2 अन्य ने ललित और उसके दोस्त अजय मीणा के साथ मारपीट शुरू कर दी।

इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थी के दोस्त अजय मीणा पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मिलन भगोरा, जयदीप डामोर को गिरफ्तार कर 2 नाबालिगों को डिटेन किया है।