नगर निगम मेले में दुकानदार को युवक ने मारा छुरा
रात्रि को हुई घटना में चाकूबाज युवक की हुई जमकर धुनाई
उदयपुर 2 नवंबर 2024। नगर निगम प्रांगण में चल रहे दीपावली मेले में देर रात एक दुकानदार पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। एक युवक बड़ा छुरा लेकर मेले में घुसा और दुकानदार पर हमला कर भाग गया। इस दौरान दुकानदार ने भी साहस दिखाते हुए उसके पीछे-पीछे दौड़ लगाई और आगे दुकानदारों ने युवक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई भी कर दी।
आपको बता दे की नगर निगम मेला इन अंतिम चरम पर चल रहा है 4 नवंबर को मेले का समापन है। शुक्रवार की रात को दीपावली के त्यौहार के चलते भीड़ भी थी उसी दौरान एक युवक बड़ा छुरा लेकर मेले में पहुंचा और एक दुकानदार जिस पर उसने वार कर चोरी करने की कोशिश की लेकिन दुकानदार युवक के पीछे-पीछे दौड़ा तो युवक भाग निकला।
लेकिन दुकानदार के चिल्लाने पर दूसरे दुकानदारों ने युवक को पकड़ लिया इस दौरान दुकानदार और मेले में मौजूद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई भी कर दी। दुकानदार का कहना है कि यह युवक दिन में भी आया था और चोरी करने का प्रयास किया जिस पर आसपास के दुकानदारों ने उसे भगा दिया लेकिन शाम को फिर वह छुरा लेकर पहुंचा और फिर से चोरी करने की नीयत से उसने दुकानदार पर छुरे से हमला बोल दिया। इस दौरान दुकानदार के पीठ पर चोट भी आई वहीं लोगों ने युवक की जमकर पिटाई भी कर दी। वही खास बात यह है कि जहां बड़ी तादाद में दुकाने लगी हुई वहां एक भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं था।
थानाधिकारी सूरजपोल थाना रतन सिंह ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी 19 वर्षीय तरुण वर्मा निवासी स्वराज नगर को आर्म्स एक्ट की धारों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।