अश्विनी बाजार में फर्नीचर की दुकान से शातिर ने पार की नकदी
CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश
उदयपुर 7 दिसंबर 2024। शहर के अश्विनी बाजार में शातिर बदमाश ने फर्नीचर की दुकान में मात्र 5 मिनट में अपनी हाथों की कलाकारी दिखाकर नकदी चुरा ली। हालांकि इस कलाकारी के बावजूद वो तीसरी निगाहों से बच नहीं पाया और पूरी घटना के बाद दुकान मालिक पुलिस स्टेशन पहुंचे, अब पुलिस इस हाथ की कलाकारी दिखाने वाले बदमाश की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
दरअसल अश्विनी बाजार में Supreme furnishing नाम की एक फर्नीचर की दुकान है जिसके मालिक का नाम हकीमुद्दीन है। आज सुबह कुछ ग्राहक उनकी दुकान पर फर्नीचर का सामान देखने पहुँचे कि इस दौरान ग्राहक बनकर एक बदमाश भी आ पहुँचा। दुकान मालिक और कर्मचारियों ने उसको अंदर जाने के लिए बोला तो वो अंदर आते ही मात्र 5 मिनट में अपनी हाथों की कलाकारी से वहां पर रखे पेचकस की मदद से गल्ले को तोड़कर नकदी पार कर गया।
पूरी घटना सीसीटीवी में केद हो गई। पुलिस में दी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस CCTV कैमरे में दिख रहे हुलिए वाले बदमाश की सरगर्मी से तलाश कर रही है।