नगर निगम पार्किंग से मोटरसाईकल चुरा ले गया युवक
पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी
Updated: Feb 15, 2025, 20:25 IST
उदयपुर, 15 फरवरी 2025: शहर के नगर निगम टाउन हॉल की पार्किंग से दोपहर के समय एक युवक बाइक चोरी कर ले गया। चोरी की यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, लेकिन अभी तक युवक की सही पहचान नहीं हो सकी है।
मोटरसाईकल मालिक द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। चोरी हुई बाइक का नंबर RJ27 QS 5382 है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।