{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मनवाखेड़ा में सूने मकान से 50 लाख के सोना-चांदी नकद पार

घर के मालिक और उनकी पत्नी दोनों नौकरी पर गए हुए थे

 

उदयपुर 16 अक्टूबर 2025। शहर में दीपावली से पहले चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मनवाखेड़ा क्षेत्र में एक सूने मकान का ताला तोड़कर करीब 50 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। घर के मालिक और उनकी पत्नी दोनों नौकरी पर गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने मकान में रखे करीब 33 तोला सोना और 8 किलो चांदी के जेवरात सहित एक लाख रुपए नकद पार कर दिए।

रामदेव मंदिर के पास रहने वाले लक्ष्मीलाल पुत्र स्वर्गीय लोगर मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि 13 अक्टूबर को सुबह 8 बजे वह और उसकी पत्नी घर से नौकरी पर गए थे। शाम को जब दोनों लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। चोर घर से उसकी मां, पत्नी, बेटा, बेटियों और साली के जेवरात समेत खुद के जेवरात भी चुरा ले गए। कुल मिलाकर चोरों ने 33 तोला सोना, 8 किलो चांदी और एक लाख नकद पर हाथ साफ कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।