लेनदारों से परेशान मार्बल व्यवसायी ने विषाक्त सेवन कर दी अपनी जान
अपने आखिरी नोट में लिखे शहर के कुछ लोगों के नाम
उदयपुर 14 अक्टूबर 2025। शहर के एक मार्बल व्यवसायी रवि भट्ट ने सोमवार देर रात अपनी ही फैक्ट्री में विषाक्त वस्तु खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। घटना स्थल से पुलिस को एक नोट भी बरामद हुआ है जिसमे उन्होंने कुछ लोगों का नाम लिखते हुए उन्हें ब्याज पर पैसा देकर उनसे ज्यादा पैसा वसूल लेने और लगातार वर्तमान में भी वसूली लगातार करने का आरोप लगाया है।
नोट में रवि ने लिखा है की विशेषकर 3 लोगों से पैसे लेकर उन्होंने बहुत बड़ी गलती की और वह अब तो उनसे 7.5 % से लेकर 18 % तक का ब्याज वसूल चुके हैं। रवि ने अपने आखरी नोट में पुलिस से उनके परिवार को इस मामले को लेकर परेशान नहीं किये जाने की भी बात कही है।
उधर थानाधिकारी सुखेर रविंद्र चारण का कहना है है की मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमॉर्टेम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया की रवि के नोट में लिखे नामो में से 2 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा डिटेन कर लिया गया है और मामले की जाँच जारी है।
इस मामले ने मृतक रवि भट्ट की बेटी निधि भट्ट ने बताया की उनके पिता मार्बल व्यवसायी थे, व्यवसाय को लेकर उन्होंने बाजार से कुछ पैसे उधार लिए हुए थे जिसको लेकर उन्हें कुछ लोगों द्वारा पिछले कुछ समय से वसूली के नाम पर परेशान किया जा रहा था।
निधि ने कहा की उनमे से एक व्यक्ति उनके पिता को पैसों को लेकर लगातार संपर्क कर रहा था, सोमवार रात को भी वो उनके घर आया था और आज सुबह मंगलवार को जब घटना सामने आई तो अब भी वह व्यक्ति उनकी फैक्ट्री पर पहुंचा था, जहां पुलिस द्वारा उस व्यक्ति और उनके एक साथी को डिटेन किया गया।
निधि ने 5 लोगों को उनके पिता को पैसों को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा की उनका परिवार जिसमे अब उनकी माँ और एक छोटी बहन ही रह गई हैं, उन्हें उन लोगों के द्वारा परेशान नहीं किया जाए साथ ही उनके पिता रवि के नाम के जितने भी ब्लेंक चेक्स और अन्य दस्तावेज लोगों के पास है वह उन्हें दिलवाए जाए और प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए की उनके परिवार को किसी भी व्यक्ति द्वारा परेशान नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा की उनके पिता के व्यवसाय में उनका, उनकी माँ और बहन का कोई डायरेक्ट इन्वॉल्वमेंट नहीं था इस लिए उन पर इस व्यवसाय के लिए गए पैसे को चुकाने का कोई दबाव भी किसी के द्वारा नहीं बनाया जाए। उन्होंने प्रशासन से पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की भी मांग की।