विवाहिता ने लगाए पति सहित ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने के आरोप
मौत के बाद वीडियो Social Media पर हुआ viral video में पीड़िता लगा रही है ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप
उदयपुर, 25.04.24 - ज़िले की सायरा थानाक्षेत्र में एक विवाहिता की मोत के बाद उसके द्वारा उसके साथ मारपीट करने को लेकर उसके ससुराल पक्ष पर आरोप लगाने का एक वीडियो वायरल होने का एक मामला सामने आया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में मृतक अपने पति ,सास ,ससुर और अन्य रिश्तेदारों पर उसके साथ मारपीट करने, जबरन घर में बंद कर के रखने और खाना नहीं देने जैसे गंभीर आरोप लगा रही है।
दरअसल घटना करीब 15 दिन पहले की बताई जा रही है जब नांदेशमा ,सायरा की रहने वाली राधा देवी नागदा के परिजनों ने उसके पति सहित उसके अन्य ससुराल पक्ष के लोगों पर उसके साथ मारपीट कर और अन्य प्रताड़ना देने के आरोप लगते हुए सायरा थाने पर रिपोर्ट दी थी। साथ ही वह उसे मारपीट के बात इलाज के लिए अहमदाबाद भी ले गए थे जहां उसका इलाज चल रहा था। इस दौरान उन्होंने पीड़िता का एक वीडियों बनाया था जिस उन्होंने गुरुवार को इलाज के दौरान हुई मोत के बाद सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो के वायरल होने के बाद नांदेशमा इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया, साथ की अखिल भारतीय नागदा पुरोहित ब्राह्मण महासंघ समिति ने भी इस घटना पर नाराजगी दिखते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर थानाधिकारी प्रवीण सिंह को ज्ञापन सौंपा।
दूसरी ओर थानाधिकारी प्रवीण सिंह का कहना है की करीब दो हफ्ते पहले पीड़िता के परिजनों ने थाने पर रिपोर्ट दी थी जिसके आधार पर IPC की धारा 498, 406, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था, अब इस घटना के बाद पुनः मामले में अन्य धाराएं जोड़ कर मामले की निष्पक्ष जाँच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।