विवाहिता ने कि जीवन लीला समाप्त, पीछे छोड़ गई दो मासूम
बड़गांव थाना क्षेत्र के लॉसिग क्षेत्र के घाटी का भीलवाड़ा की घटना
उदयपुर 30 नवंबर 2023। शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र के लॉसिग क्षेत्र के घाटी का भीलवाड़ा की रहने वाली एक युवती ने गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी मृतक का नाम नवली बाई बताया जा रहा है।
जांच अधिकारी रोशन सिंह ने बताया कि नवली बाई ने जिस समय अपने कमरे में फंदा लगाकर फांसी लगाईं थी उस समय उसका पति खुमान लाल बाहर गया हुआ था आकर जब उसने देखा तो उसकी पत्नी फंदे पर लड़की पाई गई, इस पर संबंधित थाने को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर महाराणा भूपाल चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अधिकारी ने बताया प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक के घर में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है जिसकी वजह से मृतक को ये कदम उठाना पड़ा। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मृतका अपने पीछे 9 माह की पुत्री और 8 वर्ष का पुत्र छोड़ गई।