×

मावली सरपंच 15 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 

मकान का पट्टा जारी करने की एवज़ में रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 

उदयपुर 4 मई 2022 । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर टीम ने आज मावली सरपंच हेमेंद्र जाट को 15 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।  मावली सरपंच हेमेंद्र जाट को मकान का पट्टा जारी करने की एवज़ में रिश्वत लेते किया गिरफ्तार किया गया है। 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया की परिवादी ने शिकायत की थी कि मावली सरपंच हेमेंद्र जाट मकान का पट्टा जारी करने की एवज़ में 30 हज़ार की रिश्वत की मांग कर रहा है और न देने पर परेशान कर रहा है।

शिकायत की सत्यापन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीबी) उमेश ओझा की टीम ने मावली पहुंचकर मावली सरपंच हेमेंद्र जाट पुत्र चतुर्भुज जाट को 15 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।