उदयपुर में एमबीबीएस का पेपर लीक
हिरणमगरी थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्यवाही कर दो को किया गिरफ्तार
उदयपुर 27 जनवरी 2022 । उदयपुर में आज एमबीबीएस की परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। मामले में हिरणमगरी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आज सुबह गुरुवार को माँ गायत्री नर्सिंग कॉलेज के नोडल ऑफिसर और कम्प्यूटर टीचर करण सिंह और अमेरिकन हॉस्पिटल के कम्पाउंडर अजीत सिंह को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है की 10 जनवरी से 27 जनवरी तक एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर मेन्स की परीक्षा चल रही है। माँ गायत्री नर्सिंग कॉलेज सेंटर के प्राचार्य गौरव पाठक ने पुलिस को सूचना दी की संस्थान के नोडल ऑफिसर करण सिंह ने पेपर लीक कर दिया है। जब पुलिस ने मौके पर पहुँच कर करण सिंह को गिरफ्तार किया तो पता चला की करण सिंह को पेपर अमेरिकन हॉस्पिटल के कम्पाउंडर अजीत सिंह ने दिया था।
फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।