×

उदयपुर में (यू.डी.एच.) के उच्च अधिकारियों के नाम पर 12 लाख रूपये रिश्वत लेते दलाल रंगे हाथों गिरफ्तार

एन.ओ.सी. के नाम पर मांगी गई थी रिश्वत

 

आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी

जयपुर, 8 मई 2023 । ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर स्पेशल यूनिट–द्वितीय, जयपुर यूनिट द्वारा आज सोमवार को उदयपुर में कार्यवाही करते हुये दलाल लोकेश जैन (प्राईवेट व्यक्ति) को शहरी विकास एवं आवास विभाग (यू.डी.एच.) के उच्च अधिकारियों के नाम पर परिवादी से 12 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज) हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि ए.सी.बी. की स्पेशल यूनिट-द्वितीय, जयपुर को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी जमीन के 90 ए के तहत भू-रूपान्तरण के लिए एनओसी जारी करवाने की एवज में शहरी विकास एवं आवास विभाग (यूडीएच) के उच्च अधिकारियों अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं संयुक्त सचिव के नाम पर दलाल लोकेश जैन ( प्राईवेट व्यक्ति) द्वारा 12 लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी, जयपुर के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में एसीबी की स्पेशल यूनिट-द्वितीय, जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक सुभाष मील द्वारा मय उप अधीक्षक पुलिस मांगीलाल एवं टीम के उदयपुर में ट्रेप कार्यवाही करते हुये दलाल लोकेश जैन पुत्र शांति लाल निवासी फ्लेट न. 503, आर. जी. अरिहन्त अपार्टमेन्ट, नियर फोर्टिस अस्पताल शोभागपुरा उदयपुर (प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से 12 लाख रूपये (5 लाख रुपये भारतीय मुद्रा एवं 7 लाख रुपये डमी करेंसी) रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

प्रकरण में शहरी विकास एवं आवास विभाग (यू.डी.एच.) के उच्च अधिकारियों की संलिप्तता की गहन एवं विस्तृत जाँच की जा रही है। एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।