कलेक्टर को ज्ञापन: पीडिता का अच्छा इलाज हो एवं आरोपी को सख्त सज़ा मिले
एसिड अटैक मामले में पीड़ित महिला के पिता के साथ समाज के कई लोग ज़िला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
दरअसल, बीते गुरुवार 4 मई दोपहर 2 बजे, शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के इलाके में एक आदमी ने अपनी पत्नी पर एसिड फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद धानमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से महिला के परिजन उसे अहमदाबाद लेकर चले गए।
पीड़ित महिला के पिता के साथ समाज के कई लोग जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए घायल महिला को प्रशासन की ओर से अच्छा उपचार मिले इसको लेकर ज्ञापन सौंपा; साथ ही घटना के बाद मौके से फरार हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने पहुंचे समाज के लोगों ने बताया कि उदयपुर शहर ऐसी घटना दोबारा ना हो, इसको लेकर प्रशासन उदयपुर शहर में खुलेआम एसिड बेच रहे उन लोगों को पाबंद करें साथी जो लोग एसिड बेच रहे हैं उनको लाइसेंस के तहत एसिड बेचने की मंजूरी दे।