{"vars":{"id": "74416:2859"}}

प्रतापनगर में अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली 

प्रतापनगर थाना क्षेत्र में तीन दिन में दूसरा मर्डर केस 

 
प्रतापनगर थाना क्षेत्र में तीन दिन में दूसरा मर्डर केस

उदयपुर 6 फ़रवरी 2025। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक अधेड उम्र के व्यक्ति की लाश मिलने के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक लादू राम प्रतापनगर हाइवे पर मौजूद पुलिया पर चौकीदारी का काम कर रहा था, वहां पर पुलिया को चौड़ा करने और सुधार करने का कार्य किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से वह चौकीदारी का काम कर रहा है। बीती रात अज्ञात आरोपी ने उसके सर पर पत्थर से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। गुरुवार सुबह लोगों ने जब उसकी लाश देखी तो अफरा तफरी मच गई।

गौरतलब है की यह प्रताप नगर थानाक्षेत्र की तीनों दिनों के भीतर मर्डर की दूसरी घटना हैं। इस से पहले नाकोड़ा नगर में भी एक व्यक्ति की लाश सड़क पर मिली थीं जिसकी हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि पुलिस ने इस मामले में भी अज्ञात आरोपी के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज कर लिया हैं और मृतक की लाश को मोर्चेरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया हैं।