×

सवीना थाना क्षेत्र से 14 वर्षीय बालिका के अपहरण का मामला सामने आया

सवीना थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू

 

उदयपुर 19 अप्रैल 2023 । शहर के सवीना थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय बालिका के अपहरण का मामला सामने आया है। सवीना थानाधिकारी योगेंद्र व्यास ने बताया कि आज सुबह 11:30 बजे नाबालिग बालिका जिसकी उम्र 14 वर्ष बताई जा रही है वह अपने घर से दूध देने के लिए निकली थी और काफी समय के बाद घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश करना शुरू किया लेकिन अपने स्तर पर तलाशने के बावजूद भी वह बालिका का कोई पता नहीं लग पाया।

काफी मशक्कत करने के बाद परिजनों के हाथ सफलता नहीं लगी तो वह आखिरकार सवीना थाना पहुंचे और उन्होंने बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है, व्यास ने बताया कि क्योंकि बालिका नाबालिग है इसके चलते थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बच्ची को तलाश करने के लिए थाने की टीमें बनाकर तलाश शुरू कर दी गई है।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि बच्ची के परिजन दूध का व्यवसाय करते हैं और आज सुबह 11:30 बजे के करीब बालिका अपने घर से दूध देने के नाम से निकली थी लेकिन घर नहीं लौटी। ऐसे पुलिस द्वारा बालिका को ढूंढने के सभी मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं।