×

महिला अधिवक्ता के साथ बदसलूकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया

 

उदयपुर 19 जुलाई 2022 । शहर के सेवाश्रम इलाके में महिला अधिवक्ता के साथ बद-सलूकी करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। 

उदयपुर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह चुण्डावत ने बताया की घटना 16 जुलाई की है जब उदयपुर की एक महिला अधिवक्ता के साथ एक व्यक्ति ने सेवाश्रम इलाके में उसके साथ बदसलूकी की। 

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों से महिला ने मदद मांगी, पुलिसकर्मियो ने आरोपी को पकड़ा और भूपालपुरा थाने ले जाया गया। जहाँ पर महिला की रिपोर्ट पर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। 

अगले दिन जब आरोपी को जब कोर्ट में पेश किया गया तो घटना से नाराज अधिवक्ताओं ने जम केर घटना का विरोध किया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। इसी के चलते आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।