दुकान और गोदाम से बैटरी व इन्वर्टर चोरी करने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने दुकान और गोदाम की नकली चाबी बनाकर बैटरी और इन्वर्टर चोरी किए थे।
उदयपुर 9 दिसंबर 2024। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने एक दुकान और गोदाम से बैटरी और इन्वर्टर चुराए थे। 28 नवंबर 2024 को भूपेन्द्र कुमार जैन ने अपनी दुकान और गोदाम से बैटरी व इन्वर्टर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 475/2024 दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा तथा वृताधिकारी छगन पुरोहित के मार्गदर्शन में थाना सूरजपोल के थानाधिकारी रतन सिंह ने अपनी टीम के साथ सूचना और तकनीकी सहायता से इस मामले का खुलासा किया।
जांच के दौरान पुलिस ने उसी दुकान पर काम करने वाले दो कर्मचारियों, शाहरूख खान और समीर खान को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने दुकान और गोदाम की नकली चाबी बनाकर बैटरी और इन्वर्टर चोरी किए थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 39 इन्वर्टर और 43 बैटरी बरामद की।
आरोपी शाहरूख खान और समीर खान को गिरफ्तार कर लिया गया है, और पुलिस द्वारा चोरी किए गए अन्य सामान की बरामदगी के लिए जांच जारी है।