{"vars":{"id": "74416:2859"}}

दहशत फ़ैलाने के लिए बदमाशों ने युवक से मारपीट की

मामला 15 अप्रैल का है।  पीड़ित ने 19 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज करवाई 

 

उदयपुर 21 अप्रैल 2025। दहशत फ़ैलाने और सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए बदमाशों ने सड़क से जा रहे एक युवक से मारपीट कर दी। उसकी बाइक के आगे अपनी मोटरसाइकिलें लगा कर रुकवाया और बेरहमी से लात-घूंसे मारे। वह बचने के लिए भागा तो करीब 100 मीटर उसका पीछा कर घेर लिया और बेल्ट से मारपीट कर डाली।

युवक आधे घंटे तक सड़क पर बेहोश रहा। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढते हुए पहुंचे और अस्पताल ले गए। अस्पताल से ठीक होने के बाद युवक ने शनिवार 19 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामला उदयपुर के बावलवाड़ा थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 927-ए के ववाई मोड़ का 15 अप्रैल का है।

बावलवाड़ा SHO गणपत सिंह ने बताया कि उदयपुर के खेरवाड़ा क्षेत्र के खारवास-नवाघरा निवासी ललित कुमार (19) पुत्र नानजी सडात ( मीणा) ने शनिवार को रिपोर्ट दी थी। टीमें बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक के बताए हुलिए और पहचान के आधार पर बदमाशों को चिन्हित भी कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी मारपीट का वीडियो डाला गया है। मामले में जांच जारी है।

रिपोर्ट में बताया कि 5 अप्रैल को दोपहर 12 बजे ललित गरणवास में रिश्तेदार के घर से अपने घर खारवास-नवाघरा लौट रहा था। उसके साथ आगे-आगे उसके जीजा और बहन भी चल रहे थे। वह थोड़ा पीछे हुआ तो स्टेट हाईवे 927-ए के ववाई मोड़ पर बाइक सवार आठ बदमाशों ने आगे 2 बाइक लगा दी। रिपोर्ट में बताया कि वह कुछ समझ पाता उससे पहले ही युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके मुंह-नाक और पेट पर मुक्के मारे। वह छोड़ देने की गुहार लगता रहा। युवकों ने उसे बेल्ट से करीब दो से चार बार मारा और फिर भाग गए।

रिपोर्ट में ललित ने बताया की वह मारपीट के बाद करीब आधे घंटे बेहोश हो गया। वह कुछ देर तक नजर नहीं आया तो उसके आगे चल रहे जीजा और बहन ढूंढ़ते हुए वापस आए और अस्पताल पहुंचाया। ललित मारपीट करने वाले युवकों में से कुछ को पहचानता भी है। उसने रोहित ऊर्फ लादू, बबला, भरत के नाम दिए हैं वहीं 5 अन्य द्वारा मारपीट करना बताया है।

थानाधिकारी ने बताया की इस घटना में आरोपियों ने रात करीब 8.30 से 9 बजे एक और व्यक्ति को निशाना बनाया और उसके साथ लूट को अंजाम दिया, इस मामले को लेकर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनमे 2 बाल अपचारी भी शामिल हैं।