दो बदमाशों ने कपड़ों से भरा ट्रक लूटा
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया डिटेन, दिल्ली से मुंबई जा रहा था ट्रक
उदयपुर 12 जनवरी 2024। ज़िले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा कपड़ों से भरा ट्रक लूटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ट्रक सहित कपड़ों की कीमत करीब 2.50 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को डिटेन कर लिया है। साथ ही लूटे हुए ट्रक को हाइवे किनारे लापा पुलिया के पास से बरामद कर लिया है। जल्द ही दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।
पुलिस ने बताया कि कपड़ों से भरा एक ट्रक दिल्ली से मुंबई की ओर से जा रहा था। तभी खेरवाड़ा स्थित नेशनल हाइवे-48 टोल प्लाजा के पास लूट की घटना को अंजाम दिया गया। यहां दो बाइक सवार बदमाश पहुंचे। वे ट्रक चालक व खलासी को लट्ठ से डराने धमकाने लगे। ट्रक से नहीं उतरने पर उनके साथ मारपीट की। इसके बाद बदमाश ट्रक को चलाकर वहां से फरार हो गए।
इधर, ट्रक व खलासी द्वारा पुलिस में इसकी शिकायत दी गई जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। दोनों आरोपियों को डिटेन कर लिया है।