×

हिरणमगरी में अलसुबह बदमाशों ने महिला की चैन छीनी  

मॉर्निंग वॉक पर निकली थी महिला

 

उदयपुर 17 जुलाई 2024। शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 बंजारा बस्ती के पीछे बुधवार अल सुबह बदमाशों द्वारा एक महिला निशाना बनाया।

दरअसल सुमन जैन नामक महिला मॉर्निंग वॉक के लिए अपने घर से निकली थी तभी पहले से उसका इंतजार कर रहे हैं 2 मोटरसाइकिल सवार उसके नजदीक आए और अचानक से उसके गले में पहने हुई सोने की चेन पर झपट्टा मारा। महिला की चेन को पकड़ने के बाद वहां मोटरसाइकिल चलाने लगे जिससे महिला जमीन पर गिर गई और उसका कुछ दूर तक वह जमीन पर घसीटने लगी जिससे उसे चोटें भी आई हालांकि इस घटना के दौरान बदमाश उसकी सोने की चेन तो नहीं ले जा पाए लेकिन उसे सोने की चेन में लगा हुआ सोने का पेंडल तोड़ कर ले गए।

हिरणमगरी थाना अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि घटना पर मौजूद लोगों ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह मौके से फरार हो गए।

घटना के कुछ देर बाद महिला ने हिरन मगरी थाने में सूचना दी जिस पर हिरण मगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को पहले अस्पताल ले जाया गया। उसके बाद उसकी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी कैमरे की आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।