सलूंबर में बदमाशों ने एटीएम उखाड़ा
एसबीआई के एटीएम को बनाया निशाना, 8 लाख के करीब नकदी थी एटीएम में
उदयपुर 15 जुलाई 2022 । जिले के सलूम्बर क्षेत्र मे बीती रात बदमाशों ने एसबीआई बैंक के एटीएम बूथ को निशाना बनाया और बूथ मे लगे एटीएम मशीन को उखाड कर ले गये।
घटना को जानकारी उस समय सामने आई जब एटीएम बूथ का गार्ड मौके पहुंचा। उसने बूथ के शटर को टुटा हुआ पाया तो बैंक प्रशासन को इसकी जानकारी दी, और जब शटर को खुल कर देखा तो एटीएम मशीन को गायब गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई जिसपर पुलिस उप अधीक्षक सुधा पालावत के निर्देशन मे सलूम्बर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।
पुलिस उप अधीक्षक सुधा पालावत ने बताया गया की घटना गुरुवार देर रात की हैं जब बदमाशों ने एसबीआई बैंक के बूथ को निशाना बनाया गया। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार एटीएम मे लगभग 8 लाख रूपए होना सामने आया हैं, हालांकि अभी बैंक प्रशासन से स्पष्ट जानकारी मांगी गई हैं।
वहीं बूथ पर आस पास के इलाके मे लगे सीसी टीवी केमरो के फुटेज भी खंगाले जा रहें हैं, पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की धर पकड़ के प्रयास जारी कर दिए हैं।