5 दिन से घर से लापता युवक की मिली सर कुचली लाश
हत्या का मामला दर्ज पुलिस कर रही जांच
उदयपुर, 3 फ़रवरी 2025 - शहर के सुखेर थानाक्षेत्र की रूपनगर कच्ची बस्ती के रहने वाले 26 वर्षीय युवक साबिर हुसैन उर्फ़ सोनू की लाश लखावली इलाके में मिलने के बाद उसके परिवार के लोगों में दुःख का महौल है। दरअसल वेल्डिंग का काम करने वाला साबिर 2 बच्चो का पिता था। 29 जनवरी शाम को वह अपने घर गरीब नवाज कॉलोनी से 10 मिनिट में लोट आने का कह कर निकला और उसके बाद वापस नहीं लोटा।
उसके परिवार के लोगों ने काफी देर तक नहीं लौटने पर पहले उसे खुद ढूंढा और उसके बाद सुखेर थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी।
लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया था और अचानक से उसकी सर कुचली हुई लाश लखावली के जंगल में मिली।
सुचना पर पुलिस मोके पर पहुंची और लाश को मौके से उठा कर मुर्दाघर में रखवाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक साबिर के पिता, भाई और अन्य रिश्तेदार,दोस्त और पडोसी भी मुर्दा घर के बाहर पहुंच गए।
साबिर के पिता आज़ाद हुसैन ने आरोप लगाते हुए कहा की जब उन्होंने पुलिस को रिपोर्ट दी, तो पुलिस ने उन्हें इस मामले में क्लू देने को कह दिया। उन्होंने बताया की साबिर 5 पहले पड़ोस में रहने वाले सदाक़त नाम के लड़के के साथ गया था , जो उसे जबरदस्ती कर अपने साथ ले गया। उन्होंने बताया की सदाक़त के साथ उसका पूर्व से कोई विवाद भी चल रहा था। उस दिन के बाद से साबिर का मोबाईल भी स्विच ऑफ हो गया था। उन्होंने बताया की उनके द्वारा सदाक़त का मोबाईल नंबर और फोटो भी पुलिस को दे दिया गया था उसके बाद भी पुलिस उस तक नहीं पहुँच पाई और सोमवार सुबह साबिर की लाश मिल गई , जिसे बहुत ही निर्ममता से मारा गया था। उसके चेहरे को कुचला गया था, टॉर्चर किया गया।
मृतक साबिर के पिता आजाद ने पुलिस से इस मामले में लिप्त आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी करने की मांग की।
समाज के लोगों और मोतबीरों ने कलेक्ट्री पहुँचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी , मृतक के आश्रितों के लिए आर्थिक मदद और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टेम करवाने की मांग की। जिसके बाद आश्वासन मिलने के बाद मृतक के लाश का पोस्टमॉर्टेम करवा उसे परिवार के लोगों को सौंप दिया गया।
थानाधिकारी सुखेर रविंद्र चारण ने बताया की मृतक के पिता ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी जाँच शुरू करदी है, पुलिस इस घटना में लिप्त लोगों और इस घटना को अंजाम देने के पिछे के कारणों का पता लगाने के जुट गई है।