घर से पढ़ने निकली 3 बालिकाएं मिली सही सलामत

हॉस्टल नहीं पहुँचने पर पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट करवाई थी दर्ज

 
Child goes missing-Neighbour accused of kidnap

उदयपुर 1 दिसंबर 2021। कुकावास थाना मांडवा जिला उदयपुर निवासी अजित कुमार पुत्र लक्ष्मी लाल बुम्बडिया ने गोगुन्दा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की उसकी बेटियां स्वरुप गंज से बस पकड़कर गोगुन्दा टोल नाके पर उतरी थी जहाँ से वह हॉस्टल नहीं पहुंची थी। पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्यवाही करते हुए लापता लड़कियों को सहेली के घर से हॉस्टल पहुँचाया।   

दरअसल उषा, सावित्री, संजना यह तीनो बच्चियां प्रियंका के साथ स्वरुपगंज से गोगुन्दा के लिए रवाना हुई थी प्रियंका तीनो को गोगुन्दा टोल नाके पर उतारकर उदयपुर पढ़ने के लिए निकल गई।  जब शाम को प्रियंका गोगुन्दा हॉस्टल पहुंची तो तीनो हॉस्टल में नहीं मिली। जिस पर परिजनों ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाई।    

गोगुन्दा थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीनो बालिकाओं की तलाश कर सही सलामत जनजाति छात्रावास पहुंचा दिया।