घर से लापता व्यक्ति का शव कुंए से बरामद
खेरोदा थाना के भोपाखेड़ा गाडरियावास गांव की घटना
Jul 18, 2023, 16:57 IST
उदयपुर 18 जुलाई 2023। ज़िले के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के खेरोदा थाना के भोपाखेड़ा गाडरियावास गांव से घर से लापता हुए युवक का शव कुंए में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
दरअसल सुरेश ओड दो दिन पूर्व अल सुबह अपने घर बिना बताए घर से निकल गया जिसको लेकर परिजनों ने खेरोदा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की ।
साथ ही आसपास इलाके में सुरेश ओड की तलाशी शुरू की डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस गांव के खेत पर बने कुंए पर पहुंची और सर्चिंग शुरू की। सोमवार सुबह शव कुंए में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। हुए मौके पर कई लोगों की भीड़ जमा हो गई।
टीम ने मृतक सुरेश ओड के शव को बाहर निकाल कर खेरोदा सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।