तीन दिन से लापता छात्र का शव बड़ी तालाब से मिला
छात्र को आखिरी बार बड़ी स्थित बाहुबली हिल्स पर देखा गया था
Oct 5, 2022, 20:54 IST
उदयपुर 5 अक्टूबर 2022 । पिछले तीन दिनों से लापता CTAE में अध्ययनरत 19 वर्षीय छात्र मेहुल भट्ट पिता संदीप कुमार भट्ट मूलतः झालावाड़ हाल निवासी उदयपुर का आज शहर से पांच किलोमीटर दूर बड़ी झील में तैरता हुआ पाया गया।
किसी अज्ञात व्यक्ति के बड़ी झील में तैरते शव की सूचना मिलने पर SDRF की टीम बड़ी झील पहुंची। टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाल पुलिस के सुपुर्द किया।
मृतक छात्र मेहुल भट्ट मूलतः झालावाड़ का निवासी था। यहाँ वह CTAE कॉलेज में अध्ययनरत था। छात्र पिछले तीन दिनों से लापता था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने अंबामाता थाना में दर्ज करवाई थी। छात्र को आखिरी बार बड़ी स्थित बाहुबली हिल्स पर देखा गया था।
फ़िलहाल छात्र के पानी में डूबने का कोई कारण सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।