मॉडर्न काम्प्लेक्स घटना: 10 से 12 तोला सोना और नगदी की चोरी हुई थी
पीड़ित परिवार ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर पुलिस को सूचित किया
उदयपुर 12 जुलाई 2024 । शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के मॉडर्न काम्प्लेक्स में नेपाल की रहने वाली महिला द्वारा उसके साथियों के साथ मिलकर की गई लूट के मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है। घटना के तीसरे दिन मकान के मालिक संजय गांधी और उनके परिवार हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंचा।
एडिशनल एसपी शहर उमेश ओझा का कहना है कि घर पहुंचने के बाद जब परिवार ने अपने घर की सुध ली और खुली हुई अलमारियां और दूसरी ड्रॉवर्स वगैरह देखी तो उनको पता चला कि 10 से 12 तोला सोने के जेवर और कुछ नगदी भी घर से चोरी की गई है हालांकि अभी तक परिवार को घर से चोरी किए गए आभूषण और नगदी की स्पष्ट संख्या तो ज्ञात नहीं हुई है पुलिस को जानकारी दी है कि उनके घर में रखे हुए सोने के आभूषण और नगदी में से करीब 10 से 12 तोला सोने सोने के आभूषण और एक बड़ी रकम नगदी भी चोरी हो चुकी है।
वहीं ओझा का कहना है कि पुलिस की विभिन्न टीम में लगातार इस मामले के कुलसी और आरोपी महिला और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए साक्ष जुटाने और आरोपियों तक पहुंचने में लगे हुए हैं।
ओझा ने बताया कि पुलिस को इस मामले में कई अहम साक्ष हासिल हुए हैं, और कहा कि इस मामले में अब पुलिस आरोपी महिला करिश्मा को मकान में नौकरी लगने वाली एजेंसी के पदाधिकारी से भी पूछताछ करेगी। साथ ही शहर में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बारे में भी जानकारी जुटा जाएगी। ओझा का कहना है कि जल्दी पुलिस इस मामले की तह तक पहुंच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी फिलहाल इस मामले में तफ्तीश जारी है।