×

महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट करने और वीडियो वायरल करने के मामले में 2 पुरुष व 4 महिलाए गिरफ्तार

पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है

 

उदयपुर 5 जुलाई 2023। गत दिनों ज़िले के बेकरिया थानाक्षेत्र के देवला गांव में 29 जून को महिला को निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट करने और वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने 2 और पुरषों और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है। 

दरअसल ज़िले के देवला गांव में एक महिला के साथ कुछ महिलाओं द्वारा निर्वस्त्र कर मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है, इस बारे में कोई भी रिपोर्ट थाने पर नही दी गई। जिस पर पुलिस द्वारा घटना का स्वयं संज्ञान लेकर वायरल वीडियो की पीड़िता की तलाश की गई और उसके घर पहुंच कर पीड़िता से काउन्सलिंग की गई। 

पुलिस द्वारा इस मामले में आईपीसी की धारा 452, 354, 354बी, 323, 509, 147, 148,149 भादस व 67(1) आईटी एक्ट 2000 में मामला दर्ज किया गया। इस मामले में पूर्व में दिनांक 1 जुलाई को 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमे मुख्य अभियुक्ता व 2 अन्य थे । पाली क्षेत्र में तलाश कर वीडियो वायरल करने वाले सहित कुल 6 आरोपियों जिनमे भवानी उर्फ फिरोज, हितेश,एकली, मोहनी बाई, गजरी निवासीयान नाडीया कोयलवाव थाना नाना जिला पाली व कमला निवासी गोर्वधनपुरा पाली को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया जिनसे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।