{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मासूम बेटे की हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार

ग्रामीणों ने आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है
 

उदयपुर 16 मार्च 2025 । उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने ही मासूम बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहनलाल गाडरी निवासी दरोली, वल्लभनगर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छह वर्षीय बेटा किशन अचानक लापता हो गया था। 8 मार्च की शाम करीब 6 बजे गांव के कुछ लोगों ने एक कुएं में बच्चे का शव तैरता हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।  

प्रथम दृष्टया मामला आकस्मिक मौत का लग रहा था, लेकिन जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने इस घटना को हत्या का मामला मानते हुए जांच तेज की।  

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने बारीकी से जांच की, जिसमें मृतक की मां लीला उर्फ उदी पर शक की सुई घूमी। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने कबूल किया कि उसने ही अपने बेटे किशन को कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है कि आखिर उसने इस निर्दयी कृत्य को क्यों अंजाम दिया।  
 
इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।